तनाव और खराब जीवनशैली जैसे- कम नींद धुम्रपान शराब वातानुकूलित वातावरण में देर तक रहने के कारण त्वचा अपनी रौनक को खोकर निस्तेज लगने लगती है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस समस्या का समाधान रसोईघर में ही मौजूद है। इमली के गूदे का पेस्ट आपकी त्वचा की सौन्दर्यता को लौटा सकती है। इमली के गूदे को कुछ देर तक पानी में भिगोकर रखें। उसके बाद उसको मसल कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर सावधानी से लगायें। ध्यान रखें आंखों के आस-पास की जगह को बचाकर पेस्ट को लगायें। कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़