क्या आपके सिर में अक्सर खुजली होती है या दाने आते हैं? बालों को अच्छी तरह से साफ नहीं करने के कारण सिर में इस तरह का इन्फेक्शन होने का भय रहता है। मेथी के इस्तेमाल से इस तरह की खुजली से राहत मिल सकती है। इसको इस्तेमाल करने का तरीका आगे दिया गया है।
एक मुट्ठी मेथी के बीज को रात भर भिगोकर रखें। सुबह उसके पानी को छानकर निकाल लें, फिर इस पानी से सिर को अच्छी तरह से धो लें। अगर इसको और भी ज़्यादा उपयोगी बनाना चाहते हैं तो इसमें जड़ी-बूटी(हर्बल सामग्री) डाल सकते हैं। तुलसी के कुछ पत्तों को पीसकर उसमें तिल का तेल मिला दें। फिर इस मिश्रण को कम आंच पर गर्म करें और अंत में इसमें मेथी के दानें डालें। इनके चिटकते ही गैस को बंद कर दें। इस मिश्रण को छूने से गर्म न लगे इतना ठंडा होने दें। उसके बाद द्रव्य को छानकर अपने सिर में लगा लें। तीस मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। जब तक कि दाने या खुजली पूरी तरह से ठीक न हो जाये, नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते रहें।
इस विषय से संबंधित और आर्टिकल्स:
हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और वाद-विवाद में भाग लेने के लिए हमारा फॉरम विज़ट कीजिए।
Follow us on