क्या आपको पता है कि बालों के लिए नारियल तेल कितना लाभकारी होता है? यह सिर्फ बालों का गिरना ही नहीं रोकता है बल्कि कई तरह के सिर और बालों की समस्याओं को भी दूर करता है। नारियल तेल से सिर और बालों की मसाज़ या मालिश करें, इससे नमी बनी रहती है औेर बाल शाफ्ट के अंदर तक तेल चला जाता है। नारियल तेल में लॉरिक एसिड होता है जो जीवाणु/वाइरस, और संक्रमण को दूर करके बालों को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाता है।
नारियल के तेल से ज़्यादा से ज़्यादा लाभ पाने के लिए सप्ताह में एक या दो बार माइल्ड (सौम्य) शैंपू से धोने के एक या दो घंटे पहले बालों की जड़ों में तेल को लगायें। बालों में लगाने से पहले तेल को थोड़ा गर्म कर लें। अगर आपके बाल रूखे हैं तो बालों में थोड़ा-सा तेल रहने दें, इससे नमी बनी रहेगी और आपके बाल नरम, काले और घने लगेंगे।
चित्र स्रोत: Getty Images
इस विषय से संबंधित और आर्टिकल्स:
हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और वाद-विवाद में भाग लेने के लिए हमारा फॉरम विज़ट कीजिए।
Follow us on