Ayush kwath : कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर सुर्खियों में चल रहे आयुष क्वाथ (ayush kwath) का इंतजार अब खत्म हो गया है। यह इम्यूनिटी बूस्टर (Immunity booster) पहली बार सबसे छोटे सैशे यानी छोटे पाउच में पेश किया गया है जिससे हर तबके के लोग इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकें। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष क्वाथ (ayush kwath) को आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) के साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कारगर उपाय बताया है। आयुष विशेषज्ञों के अनुसार आयुर्वेद ग्रंथ से लिया आयुष क्वाथ इम्यूनिटी बढ़ाता (ayush kwath boosts immunity) है जिससे किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव हो