18 जून को दुनिया भर में ऑटिस्टिक प्राइड डे के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्‍य ऑटिज्‍म से पीडि़त बच्‍चों को बेहतर माहौल गर्व की भावना और बेहतर अवसर उपलब्‍ध करवाना है। साथ ही दुनिया भर के लोगों को यह बताना भी है कि उनके सपने आकांक्षाएं और संभावनाएं किसी से भी कम नहीं हैं। आइए जानते हैं ऑटिस्टिक प्राइड डे का इतिहास लक्ष्‍य उद्देश्‍य और अपेक्षाएं। क्या है ऑटिज्म? यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो बातचीत और दूसरे लोगों से व्यवहार करने की क्षमता को सीमित कर देता है। हर एक बच्चे में इसके अलग-अलग लक्षण होते