अपोलो हॉस्पिटल्स ने आधुनिक कार्डियक तरीकों से सबसे अधिक मामलों में मरीजों के इलाज तथा कार्डियक देखभाल में कौशल का प्रदर्शन किया है। इनमें तीन प्रमुख इनोवेशंस शामिल हैं- मित्राक्लिप या टीएवीआई (ट्रांस- कैथेटर आर्योटिक वॉल्व इम्प्लान्टेशन) या टीएवीआर (ट्रांस- कैथेटर आर्योटिक वॉल्व रिप्लेसमेन्ट) और एमआईसीएस सीएबीजी या एमआईसीएस (मिनीमली इनवेसिव कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी)। भारत में कुल 9 मित्राक्लिप प्रक्रियाएं की गई हैं जिनमें से 6 प्रक्रियाएं अपोलो हॉस्पिटल्स के स्ट्रक्चरल एवं इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञों ने की हैं। इसी तरह हॉस्पिटल्स के विशेषज्ञों ने विश्वस्तरीय कीमतों की तुलना में मात्र आधी या एक तिहाई कीमतों पर 85