By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
Nitesh Pandey Death Reason : अनुपमा जैसे सीरियत में काम कर चुके नितेश पांडे का बीती रात 23 मई को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि 51 वर्षीय नितेश पांडे की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। उनकी मौत की खबर को सुनने के बाद पूरा टीवी जगत शोक में डूबा हुआ है। इनकी मौत की खबरे सुनकर उनके फैंस को भी काफी ज्यादा धक्का लगा है।
बता दें कि इस खबर की पुष्टि फेसबुक के जरिए लेखक सिद्धार्थ नागर ने की है। खबरों के मुताबिक, नितेश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे, जहां 23 मई की रात करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई। हालांकि, फिलहाल उनके शव को लेकर कहां ले जाया जा रहा है, इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
ANI ने भी ट्विटर के जरिए इस बात की पुष्टि की है। एएनआई के मुताबिक, टीवी अभिनेता नितेश पांडे महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में एक होटल में मृत पाए गए। पुलिस की एक टीम होटल में मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। साथ ही पुलिस, होटल स्टाफ और उनके करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है।
TV actor Nitesh Pandey found dead at a hotel in Igatpuri, Nashik in Maharashtra. Prima facie, the cause of death seems to be a heart attack. A Police team present at the hotel and investigation is underway. Postmortem report is awaited. Questioning of hotel staff and people close… pic.twitter.com/UIEnosnZMo
— ANI (@ANI) May 24, 2023
बता दें कि नितेश पांडे अनुपमा में रुपाली गांगुली की फ्रेंड देविका के पति का किरदार निभा रहे थें। हालांकि, वे सीरियल में कम ही नजर आते थे।
कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में शरीर में कई तरह के लक्षण पहले नजर आते हैं। इन लक्षणों पर ध्यान देकर गंभीर स्थिति से बचाव किया जा सकता है, जैसे-
कार्डियक अरेस्ट काफी गंभीर स्थिति है। इस स्थिति में मरीज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत होती है, ताकि गंभीर स्थिति से बचाव किया जा सके।
Follow us on