Sign In
  • हिंदी

अनुपमा सीरियल के इस एक्टर की हुई मौत, शोक में डूबा पूरा टीवी जगत

अनुपमा सीरियल के इस एक्टर की हुई मौत, शोक में डूबा पूरा टीवी जगत

Nitesh Pandey Death Reason :  अनुपमा में काम कर चुके एक्टर नितेश पांडे की बीते रात कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से मौत हो गई है। आइए जानते हैं इस बारे में-

Written by Kishori Mishra |Published : May 24, 2023 11:29 AM IST

Nitesh Pandey Death Reason : अनुपमा जैसे सीरियत में काम कर चुके नितेश पांडे का बीती रात 23 मई को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि 51 वर्षीय नितेश पांडे की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। उनकी मौत की खबर को सुनने के बाद पूरा टीवी जगत शोक में डूबा हुआ है। इनकी मौत की खबरे सुनकर उनके फैंस को भी काफी ज्यादा धक्का लगा है। 

बता दें कि इस खबर की पुष्टि फेसबुक के जरिए लेखक सिद्धार्थ नागर ने की है। खबरों के मुताबिक, नितेश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे, जहां 23 मई की रात करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई। हालांकि, फिलहाल उनके शव को लेकर कहां ले जाया जा रहा है, इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। 

ANI ने भी ट्विटर के जरिए इस बात की पुष्टि की है। एएनआई के मुताबिक, टीवी अभिनेता नितेश पांडे महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में एक होटल में मृत पाए गए। पुलिस की एक टीम होटल में मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। साथ ही पुलिस, होटल स्टाफ और उनके करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है। 

Also Read

More News

बता दें कि नितेश पांडे अनुपमा में रुपाली गांगुली की फ्रेंड देविका के पति का किरदार निभा रहे थें। हालांकि, वे सीरियल में कम ही नजर आते थे। 

कार्डियक अरेस्ट के लक्षण

कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में शरीर में कई तरह के लक्षण पहले नजर आते हैं। इन लक्षणों पर ध्यान देकर गंभीर स्थिति से बचाव किया जा सकता है, जैसे-

  • व्यक्ति का अचानक से बेहोश होना। 
  • मरीज अचानक से गिर जाता है। 
  • सांस लेने में परेशानी होना। 
  • हिलाने-डुलाने पर मरीज द्वारा प्रतक्रिया न देना। 
  • पल्स रेट काफी ज्यादा कम होना, इत्यादि। 

कार्डियक अरेस्ट काफी गंभीर स्थिति है। इस स्थिति में मरीज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत होती है, ताकि गंभीर स्थिति से बचाव किया जा सके। 

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on