• हिंदी

एंटीबायोटिक्स दुनिया में सबसे ज्यादा दी जाने वाली दवा : शोध

एंटीबायोटिक्स दुनिया में सबसे ज्यादा दी जाने वाली दवा : शोध
New antibiotic to fight against superbugs © Shutterstock

दुनिया भर में बढ़ते जा रहे एंटीबायोटिक्‍स के इस्‍तेमाल पर कानून बनाने की है जरूरत।

Written by Editorial Team |Updated : July 22, 2018 6:25 PM IST

भारत सहित कई देशों में एंटीबायोटिक दवाओं की आपूर्ति बढ़ने से वैश्विक स्तर पर एंटीबायोटिक का असर बुरी तरह बेअसर होता जा रहा है। ऐसा एक शोध में सामने आया है, जिसमें कानून को बेहतर तरीके से तत्काल लागू करने की जरूरत बताई गई है। शोध में पाया गया है कि 2000 व 2010 के बीच एंटीबायोटिक्स का उपभोग वैश्विक रूप से बढ़ा है और यह 50 अरब से 70 अरब मानक इकाई हो गया है। इसके इस्तेमाल में वृद्धि में प्रमुख रूप से भारत, चीन, ब्राजील, रूस व दक्षिण अफ्रीका में हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इमानुएल एडेवुयी ने कहा, "एंटीबायोटिक दवाओं का अत्यधिक इस्तेमाल एंटीबायोटिक के प्रतिरोध के फैलाव व विकास को सुविधाजनक बना सकता है। उदाहरण के लिए करीब 57,000 नवजात सेप्सिस की मौतें एंटीबायोटिक प्रतिरोधी संक्रमण के कारण होती हैं।"

इससे अमेरिका में सलाना 20 लाख संक्रमण व 23,000 मौतें होती हैं और यूरोप में हर साल करीब 25,000 मौतें होती हैं।

Also Read

More News

एडेयुवी ने कहा, "विकासशील देशों में एंटीबायोटिक प्रतिरोधी संक्रमण के भरोसेमंद अनुमानों की कमी है, लेकिन माना जाता है कि इन देशों में कई और मौतों का कारण बनती हैं।"

इस शोध का प्रकाशन 'द जर्नल ऑफ इंफेक्शन' में किया गया है। इसमें 24 देशों के शोध का विश्लेषण किया गया है।

स्रोत: IANS Hindi.

चित्रस्रोत: shutterstock.