पोलियो निर्मूलन कार्यक्रम और स्वच्छ भारत अभियान के बाद बिग बी अमिताभ बच्चन अब एक नयी मुहिम के साथ जुड़ रहे हैं। महानायक मिशन पोषण नामक एक कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेस्डर बनाए गए हैं। यह कार्यक्रम देशभर में कुपोषण से जूझ रहे बच्चों की मदद के लिए काम करेगा। गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस कार्यक्रम के बारे में खुद जानकारी दी। I am taking the 1st step by joining the biggest movement to fight malnutrition @MissionPoshan @Network18Group and @Horlicks_india to support India's Rashtriya Poshan Abhiyaan @MissionPoshan @narendramodi @Manekagandhibjp @NITIAayog @amitabhk87@PoshanAbhiyaan. pic.twitter.com/pccGBO1CTj — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May