शराब पीना यूं तो हर उम्र में सेहत के लिए नुकसानदायक है लेकिन अगर आपने टीनएज में शराब पी तो उसके गंभीर नुकसान आपको उठाने पड़ सकते हैं। शोध बताते हैं कि इसी उम्र में हडि़डयों का विकास होता है। शराब पीने की आदत हडि़डयों के द्रव्यमान पर असर डालती है। लड़कों के मुकाबले लड़कियों के लिए तो यह आदत और भी घातक है। शोधकर्ताओं के मुताबिक टीनएज में शराब पीने वाली ल्रड़कियों में बोन मास (Bone Mass) पूरी तरह विकसित नहीं हो पाता। बोन मास विकसित होने की सर्वोत्तम उम्र लड़कियों में 18 वर्ष और लड़कों में 20