यूनीसेफ (UNICEF) की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोरे ने आगाह किया है कि वायु प्रदूषण की विषाक्तता बच्चों के मस्तिष्क विकास को प्रभावित (Air pollution and child health) कर सकती है और भारत व दक्षिण एशिया में गहराते इस संकट से निपटने के लिए उन्होंने तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया। हाल ही में भारत का दौरा कर चुकीं फोरे ने बुधवार को कहा मैंने अपनी आंखों से देखा है कि बच्चे वायु प्रदूषण के भयानक परिणामों से किस तरह लगातार पीड़ित हो रहे (Air pollution and child health) हैं। उन्होंने कहा वायु गुणवत्ता एक संकट के स्तर पर थी। आप