• हिंदी

कोविड-19 की चपेट में अनुपम खेर का परिवार, भाई राजू खेर, मां दुलारी और परिवार के कई लोग कोविड-19 से संक्रमित

कोविड-19 की चपेट में अनुपम खेर का परिवार, भाई राजू खेर, मां दुलारी और परिवार के कई लोग कोविड-19 से संक्रमित

अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को कहा कि उनकी मां दुलारी, उनका भाई राजू और उसका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उनकी मां पिछले कुछ दिन से खाना नहीं खा रही थीं और उन्होंने अपने रक्त की जांच भी कराई थी, जिसमें कुछ भी चिंताजनक बात सामने नहीं आई थी। उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हमारे चिकित्सक ने हमें उन्हें एक सीटी स्कैन केंद्र ले जाने और उनकी जांच कराने की सलाह दी। तब पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनमें मामूली लक्षण हैं।’’

Written by Sadhna Tiwari |Published : July 12, 2020 4:27 PM IST

Covid-19 Infected Celebrities: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद  वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर के परिवार में भी कोविड-19 इंफेक्शन ने प्रभावित किया है। अनुपम खेर ने  खुद जानकारी दी है कि, उनके परिवार में कई सदस्यों को कोविड-19 इंफेक्शन ने अपनी चपेट में ले लिया है।  अनुपम खेर ने बताया कि  उनकी मां दुलारी, भाई राजू खेर और उनके परिवार के दो अन्य सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Also Read

More News

अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को कहा कि उनकी मां दुलारी, उनका भाई राजू और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उनकी मां पिछले कुछ दिन से खाना नहीं खा रही थीं। फिर, उनका ब्लड टेस्ट कराया गया जिसमें, कुछ भी चिंताजनक बात सामने नहीं आई थी। उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हमारे चिकित्सक ने हमें उन्हें एक सीटी स्कैन केंद्र ले जाने और उनकी जांच कराने की सलाह दी। तब पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनमें मामूली लक्षण हैं।’’

अनुपम खेर की फैमिली है कोरोना पॉजिटिव:

अभिनेता ने कहा, ‘‘मैंने और मेरे भाई ने भी जांच कराई, जिसमें राजू मामूली लक्षणों के साथ संक्रमित पाए गए और मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। मेरी भाभी और भतीजी भी मामूली लक्षणों के साथ संक्रमित पाई गई हैं।’’ अनुपम खेर ने बताया कि उनकी माताजी दुलारी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, राजू खेर और परिवार के अन्य सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

अपने वीडियो में अनुपम खेर ने आगे जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मैंने बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) को सूचित कर दिया है।  बीएमसी की तरफ  से बेहतरीन तरीके से  काम कर रहे हैं। अब बीएमसी वाले मेरे भाई के मकान को सैनिटाइज़ करने आ रहे हैं।’’

बच्चन परिवार पाया गया कोविड-19 इंफेक्टेड:

बता दें कि, एक दिन पहले ही अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी अराध्या बच्चन को भी कोविड-19 टेस्ट कराया गया। रविवार को मीडिया सूत्रों को अस्पताल द्वारा दी गयी जानकारी में ऐश्वर्या और अराध्या बच्चन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात कही गयी। जबकि, जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

बीएमसी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार तक 91,457 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई में इस समय 22,779 मरीजों का उपचार चल रहा है और 50 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है।