करीब पांच दशक के अपने करियर में अब तक 16 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके दिग्गज फिल्मकार अदूर गोपालकृष्णन सेल्फी लेने के जुनून को बहुत बड़ी मुसीबत मानते हैं। अदूर बुधवार को फिल्मकार अमोल पालेकर के साथ सत्यजीत पर एक प्रदर्शनी व सम्मेलन 'रीविजटिंग रे' पर चर्चा के सिलसिले में नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय में मौजूद थे। कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए अदूर ने शिष्टाचार की कमी की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा मैं शायद सोशल मीडिया से अपरिचित हो सकता हूं लेकिन एक चीज जिसे मैं बड़ी मुसीबत मानता हूं वह 'सेल्फी' है। यह निराशाजनक है। एक बार