• हिंदी

सोफिया हयात को फास्टिंग से हुआ बड़ा नुकसान, शरीर में कम हो गया सॉल्ट लेवल, बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती

सोफिया हयात को फास्टिंग से हुआ बड़ा नुकसान, शरीर में कम हो गया सॉल्ट लेवल, बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट्स के अनुसार, सोफिया ने बॉडी क्लिंज के लिए लम्बे समय तक फास्टिंग की, जिसके चलते उनके शरीर में नमक की कमी हो गयी और वे बेहोश होकर गिर गयीं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा।

Written by Sadhna Tiwari |Updated : June 30, 2022 3:03 PM IST

मॉडेल और एक्ट्रेस सोफिया हयात (Sofia Hayat) फास्टिंग करने के कारण बीमार हो गयी औंर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, मॉडलिंग और एक्टिंग से अध्यात्म की दुनिया की ओर मुड़ने वाली अभिनेत्री की  तबियत अचानक से बिगड़ गयी और उन्हें ब्रिटेन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बता दें कि, सोफिया हयात अध्यात्म और गुड लिविंग में बहुत अधिक विश्वास करती हैं और इसके लिए वे अलग-अलग तरह के प्रयोग भी करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोफिया ने बॉडी क्लिंज (Body cleansing) के लिए लम्बे समय तक फास्टिंग की, जिसके चलते उनके शरीर में नमक की कमी हो गयी और वे बेहोश होकर गिर गयीं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा। (Sofia Hayat hospitalized due to fasting in Hindi)

बॉडी क्लीनिंग के लिए सोफिया कर रही थीं फास्टिंग

अब सोफिया की तबियत ठीक है और उन्होंने इस बारे में बात भी कि कैसे भूखे रहने सेउनकी तबियत बिगड़ गयी थी। सोफिया ने कहा कि, 'मैं बॉडी क्लिंज के लिए फास्टिंग (Fating for body cleanse)और एनिमा कर रही थी और मुझे लगता है कि इस प्रक्रिया के दौरान मेरी बॉडी में नमक का स्तर बहुत कम हो गया। सॉल्ट लेवल बहुत कम (Low level of salt in body) हो जाने के कारण मेरी हेल्थ पर बुरा असर पड़ा और इसके कारण ही मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।'

Also Read

More News

जान बचाने के लिए छोड़ी फास्टिंग

अपने हेल्थ के बारे में बात करते हुए सोफिया ने कहा कि, 'मैं बुरी तरह कांप रही थी। तबियत बिगड़ जाने के बाद मैंने फास्टिंग छोड़ दी और अस्पताल में खाना खाया।' सोफिया ने कहा कि, 'मैं इससे पहले साल 2014 में भी इस तरह की फास्टिंग कर चुकी थी। लेकिन इस बार पता नहीं क्यों मुझे काफी तकलीफ हुई। लेकिन, मुझे यह समझ जाना चाहिए था कि मेरी बॉडी इस तरह की कठिन फास्टिंगके लिए तैयार नहीं है और मुझे अपने बॉडी के संकेतों को समझना चाहिए था।'

बहुत देर तक भूखे रहने के नुकसान (Side effects of fasting for too long in Hindi)

फास्टिंग या उपवास को ना केवल वेट लॉस बल्कि ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है। लेकिन, बिना सोचे-समझे या गलत तरीके से फास्टिंग करने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। लम्बे समय तक भूखे रहने से  इस तरह के नुकसान हो सकते हैं-

  • बार-बार भूख लगना
  • डिहाइड्रेशन (Dehydration)
  • सिरदर्द और सिर भारी होना
  • पाचनतंत्र से जुड़ी समस्याएं
  • चिड़चिड़ापन
  • थकान और कमजोरी
  • सांसों से दुर्गंध आने की समस्या
  • नींद से जुड़ी समस्याएं

यह भी पढ़ें-

Nia Sharma Weight Loss: फ्लैट टमी पाने के लिए कई दिनों तक भूखी रही निया शर्मा, नूट्रिशनिस्ट से जानिए लंबे समय भूखे रहने के नुकसान

KGF Chapter 2 स्टार यश की फिट बॉडी देख थर्रा जाते हैं अच्छे से अच्छे बॉडी बिल्डर्स भी, जानें कैसी है रॉकी भाई की डेली डाइट और एक्सरसाइज रूटीन