ध्वनिक न्यूरोमा (Acoustic neuroma) एक ऐसा ट्यूमर होता है जो धीरे-धीरे बढ़ता जाता है लेकिन इसमें कैंसर की कोई संभावनाएं नहीं होती हैं। सामान्य रूप से ये मुख्य तंत्रिका (Acoustic neuroma) पर विकसित होता है जो कान के अंदर की ओर से होते हुए मस्तिष्क तक जाता है। क्या है ध्वनिक न्यूरोमा ? ध्वनिक न्यूरोमा एक प्रकार की कोशिकाओं के जरिए बनता है जिन्हें क्ष्वान कोशिका (Diluent cell) के नाम से जाना जाता है। ये कोशिकाएं शरीर की अधिकांश तंत्रिका कोशिकाओं को कवर कर लेती हैं। बढ़ती हुई ये कोशिकाएं सुनने की क्षमता को प्रभावित करती हैं। ध्वनिक न्यूरोमा