30 दिन का शिशु शिवांश जब जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था और उसका बदन नीला और ठंडा पड़ गया था उसके पिता जो रात में अभी अपने ऑफिस से लौटे थे उन्होंने बच्चे को देखा और वक्त बर्बाद किये बिना कार्डियोपलमोनरी रीससाइटेशन (सीपीआर) देना शुरू कर दिया और मदरहूड अस्पताल पहुंचने तक मुंह से उसके मुंह में सांस पहुंचाते रहे। बच्चे के पिता श्री स्नेहशंकर द्वारा उपयोग किए गए सीपीआर स्किल ने बच्चे को स्थिर स्थिति में अस्पताल पहुंचने में मदद की। डॉ तुषार पारिख जो पेडियाट्रिक्स और नियोनेटोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं के नेतृत्व में डॉ