• हिंदी

बिहार में 763 नए कोरोना मरीज, अब तक 1237 संक्रमितों की मौत

बिहार में 763 नए कोरोना मरीज, अब तक 1237 संक्रमितों की मौत
बिहार में 763 नए कोरोना मरीज, अब तक 1237 संक्रमितों की मौत

बिहार में बुधवार को 1,31,743 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जांच की गई। बिहार में अब तक कुल 1 करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की जा चुकी है।

Written by Atul Modi |Published : November 25, 2020 7:19 PM IST

कोरोना संक्रमितों की संख्या बिहार में एक बार फिर से बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 763 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,32,460 जा पहुंची है। इस दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। बिहार में अब तक कोरोना महामारी की वजह से कुल 1,237 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 97.13 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग से बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना महामारी को मात देकर 350 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस प्रकार बिहार में अब तक संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,25,797 पर जा पहुंची है।

बिहार में बुधवार को 1,31,743 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जांच की गई। बिहार में अब तक कुल 1 करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की जा चुकी है।

Also Read

More News

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पटना में 292 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। पटना में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 41,119 पहुंच चुकी है। पटना में अब तक 320 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

--आईएएनएस