• हिंदी

चुनाव वाले 5 राज्‍यों में भी बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक दिन में 56 लोगों की मौत, चुनाव आयोग सख्‍त

चुनाव वाले 5 राज्‍यों में भी बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक दिन में 56 लोगों की मौत, चुनाव आयोग सख्‍त
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं!

एक तरफ जहां पूरे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो वही दूसरी तरफ देश में पांच राज्यों के चुनाव भी चल रहे हैं। ऐसे में या स्पष्ट है कि इससे कोरोना वायरस को फैलने में मदद मिलेगी, जिसका नुकसान जनता को ही उठाना पड़ेगा!

Written by Atul Modi |Published : April 10, 2021 6:41 PM IST

कोरोना वायरस के गंभीर संकट के बीच देश के पांच राज्यों में चुनाव जारी है। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुदुचेरी में कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में 18.68 करोड़ मतदाता हैं, जो 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर अपना वोट डाल रहे हैं। हालांकि, यहां हम बात चुनाव की नहीं करने जा रहे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं कोरोना संकट के बीच उन 18 करोड़ मतदाताओं की जिनके ऊपर कोरोना वायरस का संकट मंडरा रहा है। तो क्या इस कोरोना काल में चल रहे चुनाव प्रचार, रैली और मतदान जनता के जीवन से ज्यादा कीमती हैं। क्या बिना चुनाव के देश को चलाना मुश्किल है। ये कुछ सवाल हैं जिनका जवाब हमारे नेताओं को देना चाहिए। जबकि, इन 5 राज्‍यों में भी कोरोना का संक्रमण कम नहीं है। अगर आंकड़ों की मानें इन चुनाव वाले राज्‍यों शुक्रवार को कुल 8912 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और एक दिन में कुल 56 लोगों की मौत हुई है।

चुनाव वाले पांच राज्यों में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति

पांच चुनावी राज्यों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जहां पर सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यहां पर अब तक कोविड से 12863 मौतें हुई हैं, जबकि पिछले 1 दिन में 23  मौतें हुईं। तमिलनाडु में  कुल एक्टिव मामले  35 हजार 659 हैं, जबकि  पिछले एक दिन में  3528 मामले सामने आए हैं।

दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल है जहां पर अब तक 10398 मौतें हुई हैं। पिछले एक दिन में 8 मौतें, जबकि कुल एक्टिव मामले 18603 हैं। वहीं 2494 मामले शुक्रवार के दिन सामने आए हैं और लगभग यही हाल केरल का भी है, जहां पर कोरोना वायरस से कुल मौतें 4750 हैं। पिछले 24 घंटों में 22 मौतें हुई हैं और पिछले 1 दिन में 2566 मामले सामने आए हैं।

Also Read

More News

36502 मामले असम में 1115 मौतें हुई हैं जबकि तीन कल हुई हैं। 2610 एक्टिव मामले हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 240 नए मामले सामने आए हैं। पुदुचेरी की बात करें तो कुल 687 मौतें हुई हैं पिछले 24 घंटों में एक भी मौत नहीं हुई कुल एक्टिव मामले 2084 हैं जबकि 84 लोग पिछले 24 घंटे में संक्रमित हुए हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि जिस प्रकार से पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में इन राज्‍यों में भी कोरोना का संकट और बढ़ सकता है।

जाने क्या है भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं, जोकि साल 2021 के एक दिन सबसे बड़े आंकड़े हैं। जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926 हो गई है। 780 नई मौतों के साथ कुल मौतों की संख्या 1,68,436 का आंकड़ा छू लिया है। देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो अभी भी कुल 10,46,631 लोग संक्रमण से जूझ रहे हैं। जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,19,90,879 है, इन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया है।

चुनाव आयोग ने दिखाई सख्‍ती

पांच राज्यों के चुनाव में कोरोना वायरस के सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों की रैलियों पर प्रतिबंध लग सकता है। दरअसल, चुनाव आयोग ने बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच नियमों की अनदेखी करने वाले उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में चुनाव आयोग किसी भी पार्टी के उम्मीदवारों, स्टार प्रचारकों और राजनीतिक नेताओं की सार्वजनिक बैठकों और रैलियों पर प्रतिबंध लगाने में संकोच नहीं करेगा।