H3N2 Cases In Mumbai: इन्फ्लुएंजा H3N2 वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है वहीं, इस बीच महाराष्ट्र राज्य में भी फ्लु के मामलों में भी बहुत इजाफा दिखा है। मुंबई महानगरपालिका (The Brihanmumbai Municipal Corporation) द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गुरूवार 16 मार्च को मुंबई में इंफ्लुएंजा के कुल 32 नये मामले सामने आए। इन मरीजों की जांच के बाद पाया गया कि 4 मरीज एच3एन2 से संक्रमित हैं जबकि 21 एच1एन1 (H1N1) से पीड़ित हैं। एच3एन2 के मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस बीच महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde, Chief Minister Maharashtra) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिन मुंबई में एक बैठक की। इस बैठक में राज्य कोविड और एच3एन2 से जुड़ी स्थिति की समीक्षा की। मीटिंग के बाद लोगों से अपील की गयी कि वे फ्लू के लक्षणों को नजरअंदाज ना करें।
बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक एच3एन2 वायरस के 3 मरीजों की मृत्यु हो गयी। बता दें कि, फ्लू के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यह आशंका जतायी गयी है कि यह कोविड महामारी की तरह गम्भीर हो सकता है। वहीं, केंद्र की तरफ से राज्यों को को निर्देश दिए गए हैं कि वे एच3एन2 के प्रसार को रोकने के लिए सही कदम उठाए। एच3एन2 से संक्रमित लोगों को सांस लेने से जुड़ी समस्याएं देखी जा रही हैं। इसके अलावा सर्दी-खांसी और बुखार जैसे लक्षण (Symptoms of H3N2 ) भी देखे जा रहे हैं।
बीएमसी (BMC) द्वारा शहर के उन इलाकों की पहचान की गयी है जहां इंफ्लुएंजा फैलनै का खतरा अधिक है। महानगरपालिका के अनुसार, जिन इलाकों कों हाई-रिस्क एरिया बताया जा रहा उनमें, वार्ड ई (Ward E) के अंतर्गत आने वाले वाल्केश्वर, ताड़देव और बायखला, वार्ड एफ साउथ (परेल और शिवड़ी) , वार्ड एफ उत्तर (माटुंगा और सायन के इलाके) और वार्ड जी साउथ ( वरली, प्रभादेवी और लोअर परेल) के अलाव जी नॉर्थ (शिवाजी पार्क और धारावी) के इलाके आते हैं। शहर में इंफ्लुएंजा के अधिकांश केसेस इन्हीं इलाकों से सामने आए हैं।
Follow us on