कोरोना से उबरने में भले ही 14 दिन का वक्त लगता हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ परेशानियां आपको महीनों तक परेशान कर सकती हैं। जी हां एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि कोरोवायरस के संपर्क (common difficulties after covid-19) में आने के 6 महीने बाद तक आपको थकान बैचेनी और ब्रेन फॉग जैसी समस्याएं रह सकती हैं। MedRxiv द्वारा प्रकाशित एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। अध्ययन के मुताबिक कोरोना से ठीक होने के बाद अधिकांश लोग फिर से बीमार हो गए खासकर वो जिन्होंने तनाव लिया या फिर