Sign In
  • हिंदी

दिल्ली में कोरोना का बढ़ रहा है आतंक, 24 घंटे में 12.48 बढ़ा संक्रमण दर

दिल्ली में कोरोना का बढ़ रहा है आतंक, 24 घंटे में 12.48 बढ़ा संक्रमण दर

Covid-19 New Case in Delhi : कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में गुरुवार को 295 नए मामले सामने आए हैं। आइए जानते हैं इस बारे में- 

Written by Kishori Mishra |Published : March 31, 2023 10:00 AM IST

Covid-19 New Case in Delhi : कोरोना का कहर पिछले 3 सालों से कम होने का नाम नहीं ले रही है। आय दिन इसके नए-नए वैरियंट लोगों के दिनों में दहशत फैला रही है। पिछले कुछ महीनों से कोरोना के संक्रमण दर में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन कुछ दिनों से संक्रमण दर में तेजी आई है जो लोगों में खौफ का कारण बन रही है। खासतौर पर दिल्ली में इसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते गुरुवार यानी 30 मार्च को दिल्ली में कोविड-19 के 295 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में यह काफी चिंता का विषय बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के संक्रमण दर में लगभग 12.48 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। बता दें कि पिछले साल 31 अगस्त के बाद से दिल्ली में सबसे अधिक मामले बुधवार को आए थे, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। बीते बुधवार को 300 नए मामले सामने आए थे। इसका संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

आज होगी समीक्षा बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शुक्रवार यानी आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ समीक्षा बैठक होगी। इसमें कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जरूरी बातें की जाएंगी।

स्वास्थ मंत्री ने दी सलाह

दिल्ली के स्वास्थ मंत्री भारद्वाज ने लोगों को कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपको अधिक घबराने की जरूरत नहीं है। इसे लेकर आपको सिर्फ थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। बता दें कि गुरुवात को स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोनो वायरस के बढ़ाते मामलों को लेकर बैठक की।

Also Read

More News

देशभर में कोरोना संक्रमण के अलावा कई अन्य संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसमें एच3एन2 इन्फ्लुएंजा मामलों की संख्या में काफी तेजी आई है। दिल्ली में भी कोविड के साथ-साथ एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

संक्रमण से कैसे रखें खुद को सुरक्षित

अगर आप कोरोना, एच3एन2 इन्फ्लुएंजा जैसे घातक संक्रामक बीमारी से बचाव करना चाहते हैं, तो अपने आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखें। 

  • घर के बाहर जाने से पहले मास्क पहनें। 
  • घर आने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं। 
  • खाने से पहले हाथ धोएं। 
  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। 
  • छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखें। 
  • संक्रमित व्यक्ति से दूर रहने की कोशिश करें।
  • फल और सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर खाएं

ध्यान रखें कि कोरोना काफी संक्रामक बीमारी है। ऐसे में इससे बचाव बहुत ही जरूरी है। अगर आप इन संक्रमण से बचाव करना चाहते हैं, तो सरकार द्वारा बताए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से फॉलो करें। 

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on