चिकित्सकों की गलतियों की वजह से हर साल 13.8 करोड़ से अधिक मरीजों को नुकसान पहुंचता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 'वर्ल्ड पेशेन्ट सेफ्टी डे' world patient safety day मनाने के महज कुछ दिन पहले यह चेतावनी दी है। इस दिवस (world patient safety day) को मनाने का मकसद इस त्रासदी के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाना है। कई कारण हैं जिम्‍मेदार चिकित्सकों की गलतियों के कारण मरीजों की जान जाना भयावह है। इसके प्रति लोगों का जागरुक करने के लिए विश्‍व रोगी सुरक्षा दिवस (world patient safety day) मनाने का संकल्‍प किया गया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक डब्ल्यूएचओ