दिल की एक असामान्य बीमारी के साथ जन्मीं एक 14 महीने की पाकिस्तानी बच्ची की यहां सर गंगा राम अस्पताल में सफलतापूर्वक सर्जरी हुई। अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक मरीज के दिल के बाईं ओर के चैंबर में रक्त भारी मात्रा में फैल रहा था और यह अपेक्षित आकार (जायंट लेफ्ट एट्रियम या जीएलए) से चार गुना बड़ा था जो कि छाती में हवा मार्गो की सरंचनाओं के समीप दबाव बना रहा था। जीएलए बाल चिकित्सा आबादी में एक दुर्लभ स्थिति है लेकिन इसमें मौत का जोखिम अधिक होता है।