• हिंदी

बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से और 12 मरे, अब तक 69 बच्चों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से और 12 मरे, अब तक 69 बच्चों की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से अब तक 69 बच्चों की मौत। © Shutterstock.

बिहार में शनिवार को 12 और बच्चों की मौत के बाद एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरने वालों की संख्या 69 हो गई है।

Written by IANS |Published : June 15, 2019 7:06 PM IST

बिहार में शनिवार को 12 और बच्चों की मौत के बाद एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरने वालों की संख्या 69 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने सरकारी दौरा कर इस बात की पुष्टि की कि जून माह में अब तक एईएस से मरने वालों की संख्या 69 हो गई है।

इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शुक्रवार को आंकड़ा 57 बताया था, लेकिन पिछले 24 घंटों में 12 और बच्चों की मौत हो गई है। सभी का इलाज पटना से 75 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर के अस्पताल में चल रहा था।

Also Read

More News

मुजफ्फरपुर (बिहार) में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम से 7 बच्चों की मौत, जानें क्या है एईएस और जापानी एन्सेफलाइटिस

अनाधिकारिक तौर पर हालांकि अब तक 80 से अधिक बच्चों की मौत होने की खबर है। कुछ बच्चों की मौत अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनके गांव में ही हो गई थी।

खबरों के मुताबिक, एईएस से बेगूसराय जिले में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन की मौत शनिवार को पूर्वी चंपारण जिले में हुई।