दुनिया भर में भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन की स्वीकार्यता बढ़ रही है, शायद यही वजह है कि दुनिया के 110 देश भारत के साथ कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को परस्पर मान्यता देने पर सहमति जता चुके हैं। केंद्र सरकार अन्य देशों के साथ भी चर्चा कर रही है, ताकि कोरोना टीकाकरण के लाभार्थियों को वैश्विक रूप से मान्यता मिलने के साथ शिक्षा, व्यवसाय और पर्यटन के लिए उनकी विदेश यात्रा को सुगम बनाया जा सके।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक 110 देशों ने भारत की Covaxin और Covishield कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को लेकर सहमति व्यक्त की है। सहमति देने वाले देशों के सर्टिफिकेट भी भारत में मान्य होंगे।
110 countries recognise COVID vaccines Covishield & Covaxin: Govt official
— ANI (@ANI) November 18, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइड लाइन के अनुसार, कुछ देश ऐसे हैं जिनका भारत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त या डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित वैक्सीन से कराए गए टीकाकरण के प्रमाण पत्रों को पारस्परिक मान्यता देने को लेकर समझौता है। जबकि कुछ देश ऐसे भी हैं जिनका भारत के साथ इस तरह का कोई भी समझौता नहीं है मगर वे उन भारतीय नागरिकों को छोड़ देते हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर या डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीके की डोज ली है।
कोरोना के खिलाफ देशभर में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 115.23 करोड़ लोगों ने कोरोना की डोज ले ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में करीब 7300000 लोगों ने वैक्सीन की खुराक ली है।
#Unite2FightCorona#IndiaFightsCoronapic.twitter.com/87fEYaQ2oe
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 19, 2021
Follow us on