शाम होता नहीं कि मच्छरों की फौज का हमला बढ़ता चला जाता है। इन्हीं मच्छरों में कुछ मच्छर ऐसे होते हैं जो आपकी सेहत को बिगाड़ सकते हैं। यदि आपको मादा मच्छर एनोफिलीज ने अपना शिकार बना लिया तो फिर आप मलेरिया से पीड़ित हो सकते हैं। अब आप खुद से मच्छरों को देखकर तो ये नहीं पहचान सकते हैं कि कौन सा मच्छर एनोफिलीज प्रजाति का है। ऐसे में आपको ही इनके जानलेवा डंक से बचने के लिए कुछ उपाय करना होगा। विश्व मलेरिया दिवस : थोड़ा जागरूक होकर बचाएं जानलेवा डंक से अपनी जान जानें इस बार