आजकल छोटी-छोटी बातों में बहस कर लेना, एक-दूसरे के प्रति अविश्वास आदि समस्याएं तलाक का कारण बनती हैं। शादी की गाड़ी दो-तीन साल से अधिक आगे ही नहीं बढ़ पाती और तलाक हो जाता है। अधिकतर दंपत्ति तलाक के बाद तनाव का शिकार हो जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो तलाक के बाद खुद को एक मौका और देते हैं। इसी मौके को डेटिंग कहते हैं। तलाक के बाद जीवन में अकेलापन आ जाता है, ऐसे में डेटिंग का आइडिया आपकी जिंदगी में फिर से खुशहाली ला सकता है। यदि आप भी तलाक के बाद किसी से डेटिंग करने वाले हैं, तो सामने वाले को अच्छी तरह से परखना है जरूरी। साथ ही कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए। जानें, किन बातों को रखना चाहिए ध्यान में जब आप तलाक के बाद किसी के साथ डेट पर जा रहे हैं, ताकि आप अपने जीवन में दोबारा से खुशियों को शामिल कर सकें।
ये हैं सेक्स के दुश्मन फूड्स, जो सेक्स लाइफ को कर देते हैं खत्म
अपनाएं ये टिप्स
- तलाक के बाद डेटिंग के दौरान अपने अतीत के बारे में सब कुछ साफ और सच बता दें।
- कभी-कभी नया रिश्ता बनाने के लिए पहली बार डेटिंग करना भी अच्छा है। इससे आपमें आत्मविश्वास बढ़ेगा।
- तलाक के बाद किसी भी व्यक्ति के आगे अपना दुखड़ा नहीं रोना चाहिए।
- अगर आपके बच्चे हैं, तो आपको बच्चों को ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाना चाहिए।
इन नए डेटिंग ट्रेंड्स से करिए पार्टनर को डेट, जरूर इंप्रेस हो जाएगी
- तलाक के बाद डेटिंग उसी व्यक्ति के साथ करनी चाहिए जिसके साथ दीर्घकालीन संबंध बनने की उम्मीद हो और आपके बच्चों को भावनात्मक सुरक्षा भी मिल सके।
- डेटिंग पर जाने से पहले खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लें। अच्छी तरह से सोच लें कि आप दोबारा से कोई गलती करने तो नहीं जा रहे हैं।
- डेटिंग पर जब भी जाएं अपने पूर्व संबंधों और पूर्व रिश्तों के बारे में ज्यादा देर तक बात करने से बचें।
- डेटिंग के दौरान अपने घर की परिस्थितियों और अपने मन की बात बता दें।
सुहागरात पर सेक्स के लिए जल्दबाजी न मचाएं, इससे पहले जान लें ये जरूरी बातें
ऐसा करने से बचें
- पहली डेट पर शॉर्ट्स और खुले कपड़े पहनकर बिल्कुल न जाएं। शॉर्ट्स कपड़े, सामने वाले को आपके बारे में गलत संदेश दे सकते हैं। डेट पर आपकी भावनाओं से ज्यादा आपकी सोच का प्रदर्शन होता है।
- तलाक के बाद पहली डेट के लिए किसी शांत जगह या रेस्टोरेंट को चुनें, जिससे कि आप दोनों कंफर्ट फील करें।
- लड़की के साथ तमीज से पेश आएं। अदब से बात करें। अच्छी भाषा का इस्तेमाल करें। अभद्र शब्दों की वजह से आपका पार्टनर असहज महसूस कर सकता है। धीमी आवाज में सलीके से बात करें।
- अपना मोबाइल ऑफ करके रखें। कई बार ऐसे में सामने वाले को बुरा लगता है या खुलकर बात करने में दिक्कत महसूस होती है। चाहें, तो फोन को वाइब्रेशन मोड पर सेट कर दें।
- पहली डेट पर पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए झूठ का सहारा न लें। कुछ लोग पहली मुलाकात में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। झूठ का पुलिंदा न बांधें। नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए झूठ का सहारा लेने से इस रिश्ते का भी पहले वाले जैसा ही हश्र हो सकता है।
Follow us on