Sign In
  • हिंदी

TOP STORIES FOR YOU

पत्नी से नाखुश पति की होती है ये 5 शिकायतें! जानें आपके पति की आपसे है कौन सी शिकायत

पत्नी से नाखुश पति की होती है ये 5 शिकायतें! जानें आपके पति की आपसे है कौन सी शिकायत
पत्नी से नाखुश पति की होती है ये 5 शिकायतें! जानें आपके पति की आपसे है कौन सी शिकायत

Complaints of unhappy Husbands : अगर आपका भी पत्नी से झगड़ा हुआ है तो आपकी ये 5 शिकायतें बहुत आम हो सकती हैं। आइए पति की अपनी पत्नी से कुछ आम शिकायतों के बारे में।

Written by Jitendra Gupta |Published : April 6, 2023 6:33 PM IST

Complaints of unhappy Husbands : पति-पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें नोक-झोक से लेकर झगड़ा, मन-मुटाव चलता रहता है लेकिन ज्यादा दिनों तक ये एक जैसा नहीं रहता है। जी हां, लड़ाई-झगड़ा आपसी प्यार को और ज्यादा मजबूत बनाने का काम करता है। बशर्ते आपको अपने रिश्ते को संभालना आना चाहिए। अक्सर लड़ाई-झगड़े में किसी की भी गलती हो लेकिन सॉरी कहने की पहल खुद-ब-खुद करनी चाहिए। अक्सर लड़ाई के बाद पति अपनी पत्नी को लेकर कुछ शिकायतें करते हैं, जो कि आम बात नहीं है। अगर आपका भी पत्नी से झगड़ा हुआ है तो आपकी ये 5 शिकायतें बहुत आम हो सकती हैं। आइए पति की अपनी पत्नी से कुछ आम शिकायतों के बारे में।

पति की अपनी पत्नी से आम शिकायतें

1-समझ की कमी

पति की अपनी पत्नी से हमेशा ये शिकायत रहती है कि दोनों के बीच में कम्युनिकेशन की कमी रहती है। इसके अलावा आपसी समझ की कमी रिश्ते में दरार पैदा करने का काम करती है। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि आप दोनों के बीच में कलह की वजह कहीं आपके बीच कम्युनिकेशन गैप न बने।

2-महत्व न देना

जब आपकी बातों को ज्यादा महत्व नहीं मिलता तो आपके बीच कलह होनी शुरू हो जाती है और आपकी शिकायत रहती है कि आपकी बातों को तवज्जों नहीं मिल रही है। रिश्ते में कलह की वजह कहीं न कहीं बातों को महत्व न मिलना और सम्मान न मिलना होती है, जिसकी शिकायत पति-पत्नी दोनों करते हैं।

3-जिम्मेदारी

जरूरत से जिम्मेदारी रिश्ते में कलह की वजह बनती है। इसलिए जरूरी है कि दोनों के बीच आपसी जिम्मेदारी तय हो ताकि किसी एक पर बोझ न पड़े। घर की जरूरत से ज्यादा जिम्मेदारी निभाने की वजह से भी पति-पत्नी के बीच कलह होती है और पति अक्सर शिकायत करते हैं कि वह जिम्मेदारी के बोझ तले दबे हुए हैं।

4-सहमति न होना

अक्सर पति और पत्नी के बीच बच्चों और उनकी देख-रेख को लेकर कलह होती है। पुरुषों को लगता है कि बच्चे संभालने की उनकी कला को हमेशा नजरअंदाज किया जाता है। इसके अलावा पति ये शिकायत करते हैं बच्चों को सिखाई जा रही उनके द्वारा बातें हमेशा से नजरअंदाज की जाती रही हैं।

5-वर्कलाइफ बैलेंस

अक्सर पति ये शिकायत करते हैं कि उन्हें परिवार और अपने काम के बीच संतुलन बनाने में दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से घर में कलह होने लगती है। ये एक ऐसी परेशानी है, जो हर शादीशुदा व्यक्ति महसूस करता है। इसलिए आपसी समझदारी बहुत ज्यादा जरूरी हो जाती है।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on