Sign In
  • हिंदी

क्या आपको नहीं रहा अपने पार्टनर पर भरोसा या टूटने वाला है रिश्ता? रिलेशनशिप में नयी जान फूंक देंगी ये 2 टिप्स

क्या आपको नहीं रहा अपने पार्टनर पर भरोसा या टूटने वाला है रिश्ता? रिलेशनशिप में नयी जान फूंक देंगी ये 2 टिप्स

समय के साथ हर रिश्ते में बदलाव आते हैं और नयी-नयी चुनौतियां भी। लेकिन, इन टिप्स की मदद से आप अपनी रिलेशनशिप (Tips for couple relationship) को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं।

Written by Sadhna Tiwari |Updated : March 31, 2023 6:26 PM IST

Tips for long lasting relationship:पार्टनर या जीवनसाथी के साथ रिश्ता जितना मजबूत और स्ट्रॉन्ग होता है आपकी जिंदगी भी उतनी ही खूबसूरत और खुशहाल होती है। कोई भी रिश्ता लम्बा और मजबूत तभी बन सकता है जब दोनो पार्टनर्स रिश्ते को मिलकर संभालते हैं और अपनी बॉडिंग को मजबूत बनाने के प्रयास करते हैं। पति-पत्नी के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और इन सभी स्थितियों को संभालते हुए लोगों को अपनी रिलेशनशिप अपने रिश्ते संभालने (how to maintain a relaationship) की कोशिश करनी पड़ती है। समय के साथ हर रिश्ते में बदलाव आते हैं और नयी-नयी चुनौतियां भी। लेकिन, अगर आप अपने रिश्ते को भी स्ट्रॉन्ग(strong relationship) बनाना चाहते हैं तो यहां दी गयीं कुछ टिप्स (Tips for couple relationship) को जरूर फॉलो करें। ये टिप्स आपकी रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखने का काम कर सकती हैं। (Tips or making relationship strong again in Hindi)

जब रिश्ते में खत्म होने लगे प्यार तो ऐसे संभाले बात, लम्बी चलेगी रिलेशनशिप (Basic rules for long lasting relationship)

अच्छे समय को याद करें

जब रिश्तों में खटास आने लगे या किसी बात पर मनमुटाव हो और ऐसे में जब आप अपने पार्टनर के साथ बात करने की कोशिश करते हैं तो हो सकता है कि यह आसान ना हो। ऐसे में हो सकता है कि आपकी बात आगे बढ़ने की बजाय आप दोनों के बीच झगड़ा भी हो सकता है। ऐसे में लोग अपने रिश्ते के शुरूआती दिनों को याद कर सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने के लिए आपने शुरूआती दिनों में क्या कोशिश की थी और किस तरह से आप दोनं ने अपना रिश्ता आगे बढ़ाने के लिए कुछ नियम तय किए थे उनके बारे में एक बार विचार करें और उन्हीं नियमों को दोबारा फॉलो करें।

Also Read

More News

पार्टनर की जरूरतों को समझें

हम जैसे-जैसे अपने पार्टनर के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाते हैं या हमारा रिश्ता जैसे-जैसे पुराना होता है, वैसे-वैसे उनसे हमारी उम्मीदें भी बढ़ने लगती हैं। जब एक साथी दूसरे की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता तो रिश्ते में धीरे-धीरे नाराजगी भी बढ़ने लगती है और ऐसा भी होता है कि पार्टनर्स एक-दूसरे की साधारण जरूरतों को भी नहीं समझना चाहते। इससे रिश्ता कमजोर होने लगता है और लोग एक-दूसरे से कटे-कटे-से रहने लगते हैं। अगर आपकी रिलेशनशिप में ऐसा ही फेज आ चुका है तो आपको इस तरफ ध्यान देना चाहिए। अपने पार्टनर का हाल-चाल पूछे, उनकी नौकरी, तबियत, मूड और अन्य टॉपिक्स पर बात करें ताकि उन्हें महसूस हो सके कि आपको उनकी फिक्र है और आप उन्हें खुश देखना चाहते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गयीं रिलेशनशिप टिप्स सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गयी है। किसी भी टिप पर अमल करने से पहले उस पर अच्छी तरह विचार कर लें और अपनी ज़िम्मेदारी पर ही उनका पालन करें।)

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on