क्या आप जानते हैं कि हम बोल कैसे पाते हैं ? दरअसल गले में मौजूद लैरिंक्स (Larynx) या स्वर तंत्र जिसे वॉएस बॉक्स भी कहते हैं के कारण हम बोल पाते हैं। लैरिंक्स में ही बलगम से ढकी स्वर तंत्रिया यानी वोकल कॉर्ड्स मौजूद होती हैं। लैरिंक्स के अंदर कई मांसपेशियां मौजूद होती हैं जो वोकल कॉर्ड्स के आकार और खिंचाव को नियंत्रण करती हैं जिसके कारण हम तेज या धीमी आवाज में बोल पाते हैं या फिर गा पाते हैं। क्या है लैरिंजाइटिस ? जब स्वर यंत्र में किसी तरह का सूजन या इंफेक्शन हो जाए तो लैरिंजाइटिस