पुरुषों में आमतौर पर नपुंसकता यानी इंफर्टिलिटी (Male infertility) का कारण शरीर में उपलब्ध हार्मोंस में गड़बड़ी या इनकी कमी के कारण होती है। हार्मोंस में बदलाव के कारण भी पुरुषों में यह समस्या हो (Causes of male infertility) सकती है। नपुंसकता के लक्षणों (symptoms of male infertility) को जानना बेहद मुश्किल होता है। कुछ सामान्य सी बातों को जानकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पुरुष नंपुसक है या नहीं। जानें उन लक्षणों के बारे में जो बताते हैं कि कोई पुरुष इंफर्टिलिटी (Male infertility) की समस्या से ग्रस्त है या नहीं... पुरुषों में बांझपन के लक्षण (Signs of