Yoga to Increase Sperm Count in Hindi: अधिकतर पुरुष लो स्पर्म काउंट (Low Sperm Count) की समस्या से परेशान रहते हैं। इसकी वजह से पुरुषों में बांझपन यानी मेल इंफर्टिलिटी (Male Infertility) की समस्या भी होती है। ऐसे में आपको पिता बनने में समस्या हो सकती है। इससे आपका यौन जीवन भी प्रभावित हो सकता है। पुरुषों में स्पर्म काउंट (Low sperm count) कम होने के कई कारण होते हैं। हालांकि लो स्पर्म काउंट की समस्या को आप कुछ योग के नियमित अभ्यास और हेल्दी डायट के सेवन से भी दूर कर सकते हैं। योग (Yoga benefits) करने से पेल्विक