Sign In
  • हिंदी

TOP STORIES FOR YOU

मौसम में आए अचानक बदलाव से बढ़ रहा है फंगल इन्फेक्शन का अटैक, इन नैचुरल उपायों से पाएं राहत

मौसम में आए अचानक बदलाव से बढ़ रहा है फंगल इन्फेक्शन का अटैक, इन नैचुरल उपायों से पाएं राहत

Fungal Infection : फंगल इन्फेक्शन के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इस स्थिति से बचाव के लिए आप कुछ नैचुरल उपायों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

Written by Kishori Mishra |Published : March 22, 2023 10:34 AM IST

Fungal Infection : मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से लोगों में स्किन से जुड़ी परेशानियां भी काफी तेजी से बढ़ रही हैं। इन परेशानियों में फंगल इन्फेक्शन की परेशानी शामिल है। बताया जा रहा है कि अस्पतालों में स्किन डिजीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन मरीजों में अधिकतर ऐसे मरीज हैं, जो स्टेरॉयड युक्त दवाओं का इस्तेमाल करने से फंगल इन्फेक्शन के शिकार हुए हैं। गाजियाबाद स्थिति परमार्थ आश्रम के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी का कहना है कि  मौसम में अचानक गर्म और सर्द होने की वजह से भी लोगों में फंगल इन्फेक्शन की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है। अगर आपको भी फंगल इन्फेक्शन की परेशानी हो रही है, तो आप घर पर मौजूद कुछ नैचुरल उपायों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन नैचुरल उपायों के बारे में-

हल्दी का करें प्रयोग

अगर आपको फंगल इन्फेक्शन की परेशानी हो रही है, तो इस स्थिति में हल्दी आपके लिए काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। मुख्य रूप से कच्ची हल्दी आपकी स्किन संबंधी परेशानी को कम कर सकता है। इसके लिए मार्केट से थोड़ी  सी कच्ची हल्दी लें। अब इसे अच्छी तरह से पीसकर अपनी स्किन पर लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में फंगल इन्फेक्शन की परेशानी कम हो सकती है। 

नीम है असरदार

फंगल इन्फेक्शन की परेशानी को कम करने के लिए नीम की पत्तियां भी काफी ज्यादा फायदेमंद होती हैं। नीम की पत्तियों में एंटी-फंगल गुण होता है, जो आपकी स्किन से फंगल इन्फेक्शन की समस्याओं को कम कर सकता है। साथ ही स्किन संबंधी कई अन्य परेशानियों में भी लाभकारी हो सकता है। इसके लिए आप नीम की पत्तियों को पीसकर डायरेक्ट अपनी प्रभावित स्किन पर इसे एप्लाई कर सकते हैं। 

Also Read

More News

पुदीने की पत्तियों का करें प्रयोग

पुदीने की पत्तियों में फंगल इन्फेक्शन को नष्ट करने का गुण होता है। अगर आप फंगल इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो सबसे पहले 10 से 15 पुदीने की पत्तियां लें। अब इन पत्तियों को पीसकर अपनी स्किन पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से स्किन से फंगल इन्फेक्शन की समस्याएं कम होंगी।

कपूर है फायदेमंद

कपूर में एंटी-फंगल गुण पाया जाता है, जो आपकी स्किन से फंगल इन्फेक्शन की परेशानी को कम करने में प्रभावी हो सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए आप कपूर को पीसकर नारियल या फिर बादाम के तेल में मिक्स कर सकते हैं। इसके बाद इसे अपनी स्किन पर लगाएं। इससे कुछ समय में फंगल इन्फेक्शन की परेशानी कम हो सकती है। 

फंगल इन्फेक्शन की परेशानी को कम करने के लिए आप इन प्रभावी तरीकों को आजमा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो इस स्थिति में एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on