कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) के भी दो प्रकार होते हैं अच्छा कोलेस्‍ट्रॉल व बुरा या कोलेस्ट्रॉल। अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल (Good Cholesterol) को एचडीएल (High-Density Lipoprotein) कहते हैं जबकि बुरे कोलेस्‍ट्रॉल (Bad Cholesterol) को एलडीएल (Low-Density Lipoprotein) कहते हैं। इनमें एक फायदेमंद है तो दूसरा हानिकारक है। खून में बैड कोलेस्ट्रॉल की अधिकता आपके शरीर पर कई हानिकारक प्रभाव छोड़ते हैं। नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल के जमने से स्‍ट्रोक और हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती। इसलिए शरीर में उच्‍च कोलेस्‍ट्रॉल (High cholesterol) को कम करना आवश्‍यक है। इसके लिए आप कुछ चीज़ों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। जिनके सेवन से