Tips to Care Dark inner thighs: क्या आपकी जांघों (Thighs) की त्वचा काली पड़ गई है? यदि हां तो सिर्फ आप ही इस समस्या से परेशान नहीं हैं। अधिकतर महिलाएं जांघों के कालेपन (Dark inner thighs) से परेशान रहती हैं। कई बार जांघों की त्वचा मेलानिन (Melanin) की प्रचुरता के कारण काली पड़ जाती है। मेलानिन एक पिग्मेंट (Pigment) है जो त्वचा को रंगत प्रदान करता है। इस स्थिति को हाइपरपिग्मेंटेशन कहा जाता है जो बिकिनी या जननांगों (Groin area) वाले भाग में भी फैल सकता है। जांघों की त्वचा कई कारणों से काली पड़ने लगती है जैसे एक्सरसाइज करने से