Sign In
  • हिंदी

जांघ की डार्क स्किन के चलते नहीं पहन पाते हैं शॉर्ट्स, इन नैचुरल उपायों से पाएं गोरी स्किन

जांघ की डार्क स्किन के चलते नहीं पहन पाते हैं शॉर्ट्स, इन नैचुरल उपायों से पाएं गोरी स्किन

Thigh Whitening : जांघ का कालापन कम करने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ असरदार उपायों के बारे में-

Written by Kishori Mishra |Updated : May 2, 2023 8:58 AM IST

Thigh Whitening : धूप के कारण जांघ की स्किन पर काफी ज्यादा टैनिंग पड़ने लगती है, जिसकी वजह से गर्मियों में शॉर्ट्स पहनना मुश्किल हो जाता है। अक्सर हम अपनी स्किन और हाथ-पैरों की टैनिंग को हटाने के उपाय अपनाते रहते हैं, लेकिन जांघ की स्किन पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से जांघ की स्किन अधिक काली हो जाती है। ऐसी स्थिति में कई बार शॉर्ट्स पहनना कैंसिल करना पड़ता है। अगर आपके जांघ की स्किन काफी ज्यादा काली हो रही है, तो इस स्थिति में आप कुछ असरदार उपायों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं जांघ की स्किन को गोरा करने के ( thigh tanning kaise hataye ) क्या हैं उपाय?

जांघ का कालापन कैसे हटाएं?

लगाएं नारियल का तेल और नींबू

जांघ की स्किन के कालेपन को दूर करने के लिए आप नींबू का रस और नारियल तेल का प्रयोग कर सकते हैं। यह बेहद ही प्रभावी नुस्खा है। इसका प्रयोग करने के लिए 2 चम्मच नारियल तेल लें, इसमें आधा चम्मच करीब नींबू का रस मिक्स कर लें। इसके बाद इसे प्रभावित हिस्से पर लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से स्किन को धो लें। इससे जांघ का कालापन कम होगा। 

चीनी और नींबू से करें सफाई

जांघ के कालेपन की परेशानी को दूर करने के लिए चीनी और नींबू का रस काफी असरदार हो सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच करीब चीनी लें, इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें। इसके बाद इसे प्रभावित स्किन पर एप्लाई करें और कुछ 2 मिनट के लिए हल्के हाथों से रगड़ें। बाद में 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपके जांघ का कालापन कम हो सकता है। 

Also Read

More News

दही और ओटमील से करें स्किन की रंगत को साफ

जांघ का कालापनकम करने के लिए आप दही और ओटमील का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके जांघ की स्किन काफी अच्छे से साफ होगी। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी लें, इसमें आधा चम्मच करीब दही मिक्स कर लें। इसके बाद इसे जांघ पर लगाकर स्क्रबिंग करें। नियमित रूप से स्क्रब करने से जांघ का कालापन कम होगा। 

दूध और नमक

दूध और नमक के प्रयोग से भी टैनिंग की परेशानी को कम किया जा सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए 2 चम्मच करीब दूध लें। अब इसमें आधा चम्मच नमक डालकर इसे प्रभावित स्किन पर लगाएं और 2 से 3 मिनट के लिए इसे रगड़कर साफ करें। इसके बाद जब गंदगी निकल जाए, तो इसे नॉर्मल पानी से क्लीन कर लें। सप्ताह में दो बार इसका प्रयोग करने से जांघ का कालापन कम होगा।

जांघ का कालापन कम करने के लिए आप इन असरदार नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, अगर आपको इन में से किसी भी चीज से एलर्जी की परेशानी है तो इस स्थिति में आप इसका प्रयोग न करें।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on