• हिंदी

इन 4 तरीकों से सर्दियों में जोड़ों के दर्द और अकड़न से तुरंत मिलता है आराम, जानिए दर्द का सबसे कारगर उपाय

इन 4 तरीकों से सर्दियों में जोड़ों के दर्द और अकड़न से तुरंत मिलता है आराम, जानिए दर्द का सबसे कारगर उपाय

Joint Pain in Winter: अगर आपके जॉइंट्स भी सर्दियों के मौसम में थोड़े अकड़ जाते हैं और दर्द करने लगते हैं तो आज के टिप्स आपके काफी काम आ सकती हैं।

Written by Atul Modi |Published : December 12, 2022 5:11 PM IST

अगर आपको पहले से ही गठिया या जोड़ों से संबंधी कोई बीमारी है तो सर्दियों के मौसम में आपके लिए यह स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती है और आपका दर्द बढ़ सकता है। सर्दियों में जोड़ों का दर्द (Joint Pain in Winter) काफी आम होता है और इस मौसम में चाहे आपको गठिया ने भी हो तब भी आपके जोड़ हल्के हल्के दर्द करने ही लगते हैं। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि सर्दियों में आपकी गतिविधि कम हो जाती हैं और आपके शरीर में ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी नहीं रहती। ठंडा मौसम आप के दर्द को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। अगर सर्दियों में जोड़ों के दर्द (Joint Pain in Winter Remedies) को कम करना चाहते हैं तो यहां बताए गए 4 उपाय आपके काम आ सकते हैं।

सर्दियों में जोड़ों के दर्द का घरेलू उपचार - Home Remedies For Joint Pain In Winter

खुद को गर्म रखें

सर्दियों के मौसम में हम खुद को कितना सर्दी से बचा कर रखते हैं यह बात भी हमारे शरीर को कई तरह से प्रभावित करती है। इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा खुद को गर्म रखना चाहिए और ठंडे वातावरण से बचा कर रखना चाहिए। इस के लिए गर्म और वूलन कपड़े पहने।

विटामिन डी की कमी ना होने दें

सर्दियों में अपने पूरे शरीर के जोड़ों का ख्याल रखने के लिए और फ्लैक्सिबिलिटी बनाए रखने के लिए अपनी अच्छी डाइट का ही नहीं बल्कि आपको थोड़े विटामिन डी की भी जरूरत होती है। इसलिए रोजाना कुछ समय के लिए धूप में जरूर बैठे और सनस्क्रीन का प्रयोग करना ना भूलें।

Also Read

More News

स्ट्रेचिंग करें

अगर आपके जोड़ों में ज्यादा दर्द होता है तो आपको शारीरिक मूवमेंट करने की जरूरत होगी। इसके लिए आप कुछ आसान स्ट्रैचिंग कर सकते हैं जो आपके डॉक्टर या ट्रेनर आप को समझाते हैं और इन्हें काफी ध्यान से करें ताकि आप किसी भी तरह की चोट से बच सकें।

गर्मी बनाए रखें

ज्यादा जोड़ों में दर्द होने का एक कारण यह भी होता है कि हमें सर्दियों में केवल ठंड ठंड और ठंड ही मिलती है और गर्म वातावरण से हमारा एक तरह से नाता टूट जाता है इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप कुछ समय अंगीठी की आग या फिर हीटर के सामने बैठ जाएं ताकि शरीर का तापमान थोड़ा सा बढ़ सके।