Sign In
  • हिंदी

रात को पैर धोकर सोने से मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे! चैन की नींद से लेकर स्किन भी होती है सॉफ्ट

रात को पैर धोकर सोने से मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे! चैन की नींद से लेकर स्किन भी होती है सॉफ्ट
रात को पैर धोकर सोने से मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे! चैन की नींद से लेकर स्किन भी होती है सॉफ्ट

Sone se pehle pair dhone ke fayde : कुछ गंभीर परेशानियां ऐसी हैं, जिन्हें सिर्फ पैर धोकर सोने से भी बचा जा सकता है।

Written by Jitendra Gupta |Published : May 23, 2023 8:11 PM IST

Sone se pehle pair dhone ke fayde : गर्मी में पसीना आना अपने आप में एक परेशानी है और जब ये पसीना बदबू मारने लगे तो फिर दिक्कत होना स्वभाविक है। बहुत से लोग दिनभर काम करने के बाद हाथ-मुंह तो धो लेते हैं लेकिन बिना पैर धोएं ही सोने चले जाते हैं। अब हाथ-मुंह धोना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है पैर धोना। बिना पैर धोएं बिस्तर पर लेटने से बैचेनी तो रहती है साथ ही नींद भी ढंग से नहीं आती है। इसलिए जरूरी है कि रात को पैर धोकर ही सोना चाहिए। अगर आप भी रात को सोने से पहले पैर नहीं धोते हैं तो आपके लिए गंभीर परेशानियां हो सकती है। दरअसल बिना पैर धोएं सोने से गंभीर रोग और इंफेक्शन हो सकता है। इसके साथ ही कुछ गंभीर परेशानियां ऐसी भी हैं, जिन्हें सिर्फ पैर धोकर सोने से भी बचा जा सकता है। आइए जानते हैं रात को पैर धोकर सोने से मिलने वाले फायदे।

पैर धोकर सोने के फायदे

1-स्किन होती है सॉफ्ट

बहुत से लोगों की पैरों की स्किन सूखी और फटी हुई होती है और जब आप बाहर काम करते हैं तो पसीने की वजहसे पैरों में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। इसकी वजह से बदबू और इंफेक्शन भी हो सकता है, जिससे बचने के लिए पैरों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। पैरों को साबुन से धोने पर डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद मिलती है और स्किन भी सॉफ्ट होती है।

2-बॉडी टेम्परेचर होता है नार्मल

बाहर काम करके आने के बाद अगर आप नहाते नहीं हैं तो आप सिर्फ पैरों को धोकर भी बॉडी का टेम्परेचर ठीक रख सकते हैं। दरअसल पैरों को धोने से बॉडी का टेम्परेचर कंट्रोल होता है और आप चैन की नींद सो सकते हैं। पैर धोने से आपको आराम तो मिलता है साथ ही मूड भी बेहतर होता है।

3-दर्द होता है कम

अगर पूरे दिन काम करने के बाद आपके पैरों में तेज दर्द हो रहा है तो आपके लिए पैरों को धोकर आराम पाना आसान साबित हो सकता है। आपको करना क्या है कि आधा बाल्टी पानी में एप्सम सॉल्ट डालना है और पैरों को थोड़ी देर बाल्टी में डालकर बैठना है। पैरों को नमक वाले पानी में डालकर बैठने से शरीर के साथ-साथ पैरों को आराम मिलता है।

4-ये परेशानियां होती हैं दूर

अगर आपके पैरों में दर्द के साथ-साथ ऐंठन, अकड़न जैसी समस्याएं हो रही हैं तो आप आधी बाल्टी गुनगुने पानी में पैरों को डालकर बैठ जाएं। थोड़ी देर तक ऐसा करने से न सिर्फ पैरों की मांसपेशियोंको आराम मिलता है बल्कि पैरों से जुड़ी परेशानियों में आराम मिलता है।

5-बदबू नहीं आती

गर्मी के दिनों में अक्सर ज्यादा देर तक जूते पहनने से पैरों में बहुत ज्यादा बदबू आने लगती है और पैरों में खुजली भी होती है। इससे बचने के लिए आप पैरों को अच्छी तरह से धोएं और साफ कपड़े से पोछ लें। बिना पैर धोएं बिस्तर पर लेटने से बहुत देर तक नींद नहीं आती है। इसलिए सोने से पहले पैरों को जरूर धोएं।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on