Postpartum Weight Loss Drink: बच्चे को जन्म देने के बाद यानी पोस्ट डिलीवरी (Post Pregnancy) महिला का शरीर काफी कमजोर हो जाता है। जिस तरह पूरे नौ महीने शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं उसी तरह डिलीवरी के बाद भी शरीर में काफी बदलाव होते हैं। ऐसे में शरीर को दोबारा मजबूत बनाने वजन कम करने और बेली फैट को कम करने के लिए आप कुछ घर में बने हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन कर (postpartum energy drinks) सकती हैं। डिलीवरी के बाद (Post Delivery) आप अपने बच्चे का ध्यान सही तरीके से तभी रख पाएंगी जब आप ऊर्जावान और हाइड्रेटेड