सर्दी के दिनों में फटे होंठो से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। फटे और रूखे-सूखे होंठ (Dry lips care tips) ना तो देखने में अच्छे लगते हैं और ना ही चेहरे की खूबसूरती बरकरार रहती है। आप इसके लिए बाजार में मिलने वाले लिप बाम की जगह घर की चीजों को बतौर मॉश्चराइजर इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके उपयोग से आपके होंठे (Lip Care Tips) नर्म और मुलायम रहेंगे। मलाई मलाई फटे होठों का इलाज करता है। इसमें फैट होता है जो होठों को नर्म बनाता है। इसका इस्तेमाल आप रात में सोने के पहले करें। होठों पर मलाई लगाकर