Home Remedies To remove Gallstones in Hindi: पित्ताशय पित्त की थैली या गॉलब्लैडर शरीर का छोटा सा हिस्सा या अंग होता है। यह लिवर के पीछे होता है। पित्ताशय का मुख्य काम पित्त (Bile) या डाइजेस्टिव फ्लूइड को एकत्रित करना उसे पित्त नली से छोटी आंत में निकालना है। डाइजेस्टिव फ्लूइड लिवर में बनता है। इसका आकार नाशपाती की तरह होता है। कई बार पित्ताशय में पथरी (Gallstones in hindi) की समस्या हो जाती है। बाइल या पित्त के स्ट्रक्चर में जब केमिकल असंतुलन होता है तो पित्ताशय में पथरी (Gallbladder stone) हो सकती है। किसी-किसी के पित्ताशय में अधिक