• हिंदी

नाक के जिद्दी ब्लैकहेड्स से हैं परेशान? इन आसान उपायों से मिलेगा छुटकारा

नाक के जिद्दी ब्लैकहेड्स से हैं परेशान? इन आसान उपायों से मिलेगा छुटकारा

नाक के ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान उपायों के बारे में।

Written by priya mishra |Published : September 29, 2023 2:36 PM IST

How To Remove Blackheads: नाक पर जमा ब्लैकहेड्स आपकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं। ये हमारी स्किन पर छोटे काले धब्बों की तरह नजर आते हैं। दरअसल, गंदगी और ऑयल जमने के कारण रोमछिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे ब्लैकहेड्स ही समस्या होती है। नाक के ब्लैकहेड्स को हटाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि ये स्किन से जुड़े होते हैं। इससे छुटकारा पाने के लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में, आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी नाक के ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ असरदार घरेलू उपाय बताएंगे, जो नाक के ब्लैकहेड्स को हटाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

शहद और नींबू

नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप शहद और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कटोरी में एक चम्मच शहद लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपनी नाक पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

बेकिंग सोडा

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बेकिंग सोडा आपके काम आ सकता है। इस उपाय को करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में 2 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपनी नाक पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Also Read

More News

ओटमील

ओट्स त्वचा पर जमा डेड स्किन और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है। ब्लैकहेड्स हटाने के लिए एक चम्मच ओटमील में गुलाब जल डालकर मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपनी नाक पर लगाएं और 15 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार करें।

अंडा

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अंडे को तोड़कर उसका सफेद भाग अलग कर लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलकर ब्लैकहेड्स पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। यह न सिर्फ ब्रैकेट को हटाने में मदद करेगा, बल्कि त्वचा को मुलायम भी बनाएगा।

चावल का आटा और एलोवेरा जेल

सबसे पहले बाउल में एक चम्मच चावल का आटा लें। इसमें आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को अपनी नाक पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए, तो पानी से धो लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।

इन घरेलू उपाय की मदद से आप नाक पर जमा ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो किसी भी सामग्री का प्रयोग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।