कब्ज (Constipation) की समस्या से हर कोई कभी ना कभी परेशान होता ही है। लगातार कब्ज बने रहने से पेट में दर्द अपच गैस पेट में ऐंठन जैसी समस्या होने लगती है। शरीर अंदर से साफ नहीं रह पाता है। कब्ज कोई बड़ी समस्या (Constipation problem) नहीं है लेकिन जब आपको लगातार यह कब्ज की शिकायत रहने लगे तो शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है। कब्ज होने पर पेट में बचा हुआ अपशिष्ट पदार्थ है बाहर नहीं निकल पाता। कब्ज होने पर मल त्याग करने में काफी मुश्किल आती है। जानते हैं कब्ज होने के कारण और दूर करने के