Sign In
  • हिंदी

Benefits Of Miswak: कैविटी, सड़न, मुंह की बदबू कम करे मिस्वाक, ये हैं दांतों के लिए मिस्वाक के फायदे

दांतों के लिए मिस्वाक के जबरदस्त फायदे...

यदि केमिकल युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से भी आपको लाभ नहीं मिल रहा है, तो आप मिस्वाक का इस्तेमाल जरूर करें। दांतों की सफाई करने के लिए वर्षों से मिस्वाक का यूज किया जाता रहा है। जानें, मिस्वाक से दांतों को क्या-क्या फायदे (Benefits Of Miswak in Hindi) हो सकते हैं....

Written by Anshumala |Updated : July 16, 2021 9:01 AM IST

Health Benefits Of Using Miswak: क्या आपके दांत (Teeth) पीले हो गए हैं, दांतों में लग गए हैं कीड़े, मसूड़ों से आता है खून? यदि इन सभी सवालों का जवाब हां में है, तो आप टूथब्रश का यूज करना बंद कर दें और दातों को साफ करने के लिए मिस्वाक (Miswak) का करें इस्तेमाल। मिस्वाक एक पतली सी डंडी या लकड़ीनुमा होती है, जिससे दांतों को साफ किया जाता है। मिस्वाक में एंटीबैक्टीरियल गुण के साथ ही, सल्फर, टैनिन, विटामिन सी, सिलिका, एसेंशियल ऑयल, कैल्शियम, क्लोराइड, फ्लोराइड आदि मौजूद होते हैं। यदि केमिकल युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से भी आपको लाभ नहीं मिल रहा है, तो आप मिस्वाक का इस्तेमाल जरूर करें। दांतों की सफाई करने के लिए वर्षों से मिस्वाक का यूज किया जाता रहा है। जानें, मिस्वाक से दांतों को क्या-क्या फायदे (Benefits Of Using Miswak in Hindi) हो सकते हैं....

कैविटी, सड़न, बदबू को कम करे मिस्वाक

यदि आपके दांत किन्हीं वजहों से सड़ गए हैं, तो मिस्वाक का करें इस्तेमाल। इनामेल जब खराब हो जाता है, तो दांतों में दर्द, सड़न आदि की समस्या होती है। मिस्वाक लार के उत्पादन (Miswak ke fayde in hindi) को भी बढ़ाता है। यह नेचुरल तरीके से दांतों की सड़न (Benefits Of Using Miswak) को कम करती है। यह दांतों को सफेदी भी देता है।

दांतों में प्लैक होने से रोके मिस्वाक

दांतों पर प्लैक की समस्या बेहद ही सामान्य प्रक्रिया होती है।दांतोंमें प्लैक लगने का मतलब है कि आपके दांतों पर रंगहीन बैक्टीरिया की पर्त जम गई है। ये दांतों, मसूड़ों के ऊपर बन जाती है। कई बार देर होने पर ब्रश से चाहे आप जितना भी हटाने की कोशिश करें, यह नहीं हटती है। पीले परत को हटाने के लिए मिस्वाक स्टिक का इस्तेमाल होगा। यह दांतों के एंटीबैक्टीरियल गुणों को दूर करते हैं।

Also Read

More News

मिस्वाक मुंह से बदबू करे दूर

कुछ लोग दिन भर में तीन बार क्यों ना ब्रश कर लें, उनके सांसों से बदबू आती ही रहती है। साथ ही तैलीय, मसालेदार भोजन करने से भी कैविटी बनने के साथ ही मसूड़ों में समस्या हो जाती है। मिस्वाक की डंठल को लेकर उससे दांतों को साफ (Benefits Of Miswak) करें। इससे सांस से दुर्गंध नहीं आएगा।

मुंह में मौजूद नुकसानदायक बैक्टीरिया का करे सफाया

मुंह में बहुत ही अधिक बैक्टीरिया होते हैं। हालांकि, इनमें से सभी बैक्टीरिया सेहत के लिए हानिकारक नहीं होते हैं। कुछ बैक्टीरिया दांतों पर कैविटी नहीं बनने देते हैं। वहीं कुछ नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया दांतों की समस्या (Miswak ke fayde in hindi) का कारण बनते हैं। मिस्वाक में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व मुंह में मौजूद बैक्टीरिया के विकास को कम कर देते हैं।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on