Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Remedies for Cough : बदलते मौसम की वजह से हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें बलगम वाली खांसी भी शामिल है। यह परेशानी न सिर्फ बड़े-बुजुर्गों को होती है, बल्कि बच्चों को भी बदलते मौसम के साथ इस तरह की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में कई लोग खांसी को कम करने के लिए कफ-सिरफ का सहारा लेते हैं, लेकिन महीनों तक कफ-सिरफ पीने के बाद भी परेशानी कम नहीं होती है। ऐसी स्थिति में हम आपको एक ऐसा असरदार नुस्खा बताएंगे, जिससे आप महीनों से परेशान बलगम की खांसी को दूर कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको 2 से 3 लहसुन की कलियां, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच अदरक का पेस्ट की जरूरत है। आइए जानते हैं बलगम वाली खांसी की परेशानी को दूर करने के क्या (Adrak Lahsun Aur Shahad Ke Fayde) उपाय हैं?
आयुर्वेद में लहसुन, अदरक और शहद का कॉम्बिनेशन बेस्ट माना गया है। यह मिश्रण खांसी की परेशानी को कुछ ही दिनों में दूर कर सकता है। लहसुन कई तरह के औषधीय गुण होते हैं, जिसमें शरीर की विषाक्तता कम करने का गुण भी मौजूद होता है। वहीं, अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद है, जिससे सर्दी-खांसी की परेशानी को कम किया जा सकता है। सात ही शहद भी एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों का भंडार है। आइए जानते हैं खांसी की परेशानी में कैसे करें इस मिश्रण का प्रयोग?
सबसे पहले 1 चम्मच शहद लें, इसमें 2 से 3 लहसुन की कलियों को कद्दूकस करके डालें और साथ में अदरक को भी कद्दूकस करके डालें। तैयार मिश्रण को रातभर के लिए शहद में छोड़ दें। सुबह इस मिश्रण का सेवन करें। इस मिश्रण को पीने से आपको तुरंत फर्क नजर आ सकता है।
अदरक लहसुन और शहद का मिश्रण आपकी कई परेशानियों के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि हर व्यक्ति पर इसका असर अलग-अलग तरह से कर सकता है। साथ ही इसे प्रभाव भी अलग हो सकते हैं।
Follow us on