इन दिनों दाढ़ी रखना एक फैशन सा बन गया है और यही कारण है कि आजकल कम उम्र में ही लोग दाढ़ी रखने लगे हैं। इन दिनों दाढ़ी ट्रेंड में है लेकिन इनका ख्याल रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या होता है कि दाढ़ी के बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं, जिस कारण लोगों को दाढ़ी साफ तक करने पड़ जाती है। अगर आप भी बीयर्ड रखने के शौकीन है और आपके बाल सफेद हो गए हैं तो आपको ये देसी नुस्खे आजमाने चाहिए, जो आपके बालों को काला बनाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं 5 बेस्ट देसी नुस्खे।
1.1 यह बालों को काला बनाने का सबसे आसान तरीका है, जिसका इस्तेमाल आपको बालों को बहुत ही कम समय के अंदर काला बना सकता है।
1.2 इस नुस्खे के लिए आपको केवल प्याज की जरूरत होती है।
1.3 आप प्याज की ग्रेवी बना लें और इसके पल्प को बालों पर लगाएं।
1.4 अगल आपको बालों पर पल्प नहीं लगाना है तो आप प्याज का रस निकाल कर भी बालों पर स्प्रे कर सकते हैं।
1.5 इससे आपको बालों को काला बनाने में मदद मिलेगी।
2.1-आलू के छिलके में मौजूद स्टार्च की मात्रा आपके बालों से अतिरिक्त ऑयल को सोखने का काम करती है।
2.2-आलू के छिलके के इस्तेमाल से डैंड्रफ और बाल सफेद होने की समस्या नहीं होती है।
2.3- आप इस नुस्खे के लिए आलू के छिलकों को गर्म पानी मे 15 मिनट तक उबाल लें।
2.4 इस पानी को छान ले और ठंडा होने दे।
2.5 इस पानी से बालों और स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दे।
2.6 1 घंटे बाद ठंडे पानी से बालं को धो लें।
3.1 मेहंदी और नील के पत्ती को बालों पर लगाने से एक बार में ही बालों को काला बनाने में मदद मिलती है।
3.2 इस नुस्खे के लिए एक कांच के प्याले में दो चम्मच मेहंदी डाल कर थोड़ा पानी मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
3.3 इस पेस्ट को 12 घंटे के लिए ढककर छोड़ दें।
3.4 अब इसमें चार चम्मच नील पत्ती का पाउडर मिला लें और हल्का गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
3.5 अब आप अपने बालों पर किसी ब्रश या फिर हाथों से मेहंदी लगाएं और 2 घंटे बाद पानी से धो लें।
Follow us on