ज्यादातर लोगों को हियेटल हर्निया का तब पता चलता है जब कोई गंभीर समस्या हो जाती है। पेट में भारीपन भोजन नली में जलन रहना और हमेशा पेट भरा-भरा सा लगना हियेटल हर्निया का लक्षण होता है। जब स्टमक यानि की पेट खिसक कर ऊपर की तरफ आ जाता है तो इसे हियेटल हर्निया कहा जाता है। हियेटेल हर्निया से अगर सावधान न रहा जाय तो आपात स्थिति भी बन सकती है। हर्निया कोई भी इसमें अंदर के आर्गन जब अपने थैले से बाहर की ओर आने लगते हैं तो वह उसमें फंस भी सकते हैं। अगर आंत या