• हिंदी

Kuth Benefits and Uses- कूठ के फायदे, औषधीय गुण, लाभ और नुकसान

Kuth Benefits and Uses- कूठ के फायदे, औषधीय गुण, लाभ और नुकसान

कूठ (Kuth) के फायदे व नुकसान- कूठ एक विशेष प्रकार की जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल अनेक आयुर्वेदिक दवाएं बनाने के लिए किया जाता है। कूठ व उससे बने प्रोडक्ट आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं।

Written by Mukesh Sharma |Updated : February 9, 2022 7:07 PM IST

कूठ एक खास आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल हजारों सालों से कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जा रहा है। कूठ पौधे के फूल, पत्ते व तने में कई अलग-अलग स्वास्थ्यवर्धक गुण पाए जाते हैं, जिनसे कई प्रकार की हर्बल दवाएं बनाई जाती हैं। यह कांटेदार फूलों वाला एक विशेष पौधा है, जो प्रमुख रूप से भारत के हिमालयी क्षेत्रों में उगता है। इसके स्वास्थ्य लाभों को देखते हुए इसकी मांग पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है और इसे घरेलू इलाज के रूप में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है। आजकल कूठ व उससे बने कई प्रोडक्ट बाजार में व ऑनलाइन आसानी से मिल जाते हैं।

कूठ के फायदे (Benefits of Kuth)

कूठ में कई स्वास्थ्यवर्धक गुण मौजूद होते हैं, जिससे प्राप्त होने वाले प्रमुख स्वास्थ्य लाभों में निम्न शामिल हैं -

1. गठिया के लक्षणों को कम करने में मदद करता है कूठ

Also Read

More News

कूठ में कई ऐसे सक्रिय तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के अंदर होने वाली सूजन व लालिमा को कम करने में मदद करते हैं। कूठ की मदद से गठिया के लक्षणों को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।

2. त्वचा के घाव भरने में मदद करे कूठ

कूठ में मौजूद तत्व सूजन व लालिमा जैसी समस्याओं को कम करने में प्रभावी रूप से काम करते हैं, जिससे घाव को ठीक होने में मदद मिलती है। इसमें कुछ एंटी बैक्टीरियल गुण भी हो सकते हैं, जो घाव को संक्रमित होने से बचाते हैं।

3. कूठ का सेवन लाभदायक है मासिक धर्म में

आयुर्वेद में कूठ को अन्य कई औषधियों के साथ मिलाकर मासिक धर्म की गंभीरता को कम करने के लिए दवाएं बनाई जाती हैं। इतना ही नहीं अकेले कूठ के सेवन से भी मासिक धर्म में होने वाले दर्द को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।

4. बुखार कम करने में मदद करे कूठ

कुछ प्राचीन चिकित्सा प्रणालियों का मानना है कि कूठ में कई प्रकार के ज्वर-रोधी गुण पाए जाते हैं, जो बुखार को कम करने में काफी प्रभावी रूप से काम कर सकते हैं।

हालांकि, कूठ से प्राप्त होने वाले उपरोक्त लाभ घरेलू नुस्खों व कुछ प्राचीन चिकित्सा प्रणालियों पर आधारित है और हर व्यक्ति की शारीरिक तासीर के साथ इनका प्रभाव अलग हो सकता है।

कूठ के नुकसान (Side effects of Kuth)

यदि उचित मात्रा में कूठ का सेवन किया जा रहा है, तो यह आमतौर पर सुरक्षित रहता है। हालांकि, अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से निम्न साइड इफेक्ट हो सकते हैं -

  • पेट में दर्द या ऐंठन होना
  • बार-बार गैस बनना या खट्टी डकार आना
  • सीने में जलन
  • जी मिचलाना और उल्टी होना
  • दस्त लगना
  • एलर्जी

कूठ का उपयोग कैसे करें (How to use kuth)

कूठ का इस्तेमाल निम्न तरीके से किया जा सकता है -

  • काढ़ा बनाकर
  • चूर्ण को गर्म पानी के साथ
  • रस को गुनगुने पानी के साथ
  • त्वचा पर लेप के रूप में

हालांकि, आपको कैसे व कितनी मात्रा में कूठ का सेवन करना चाहिए इस बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।