Alcoholic Hepatitis in Hindi: 'विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2020' (World Hepatitis Day 2020 in hindi) दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है वायरल हेपेटाइटिस (Viral Hepatitis) के प्रति वैश्विक स्तर पर लोगों में जागरूकता बढ़ाना। प्रत्येक वर्ष एक थीम के तहत लोगों को जागरूक किया जाता है। इस वर्ष की थीम 'हेपेटाइटिस-मुक्त भविष्य' ‘Hepatitis-free future’ है। इस थीम के तहत मांओं और नवजात शिशुओं में हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) को रोकने पर जोर दिया जाएगा। 28 जुलाई को डब्लूएचओ (WHO) वायरस के मां से बच्चे के संचरण (mother-to-child transmission) की रोकथाम