Hepatitis C and Diabetes: आज 'वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 2020' (world hepatitis Day 2020) है। हेपेटाइटिस (Hepatitis) एक वायरस है जो खून के माध्यम से लिवर में प्रवेश करता है और फिर लिवर फेलियर समेत कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। वर्तमान में दुनिया भर में करोड़ों लोग हेपेटाइटिस की चपेट में हैं। हेपेटाइटिस के वायरस पांच तरह के होते हैं। हेपेटाइटिस A B C D और E। डब्लूएचओ के अनुसार हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) और सी वायरस (Hepatitis C) सबसे खतरनाक होता है और हर साल 9 लाख लोग इससे संक्रमित होते हैं। जबकि करीब 325 मिलियन लोग हेपेटाइटिस